तुगलगाबाद के किले की यात्रा

दोस्तों तुगलगाबाद का किला दिल्ली के पास ही हैं, अभी कुछ दिनों पहले वीकेंड पर हम दोस्तों ने ये टूर प्लान किया था. जिसमे कुछ टूरिस्ट अट्रैक्शन दिल्ली के भी थे. अगर आप इंडिया टूर से सम्बंधित कोई जानकारी चाहते है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं. ये एक फ्री सेवा हैं. मैंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और गोवा से लेकर नेपाल
तक की यात्रीये की है. अगर मैं आपके कुछ काम आ सका तो ये मेरा सौभाग्य होगा।  अगर आप इंडिया में कही भी घूमने का प्लान कर रहे है तो भी आप मेरी मदद ले सकते हैं. मै पेशे से एक ट्रेवल प्लानर हूँ और अभी तक २५०० लोगो को इंडिया घुमा चूका हूँ. इस ब्लॉग पर ट्रेवल्स, होटल बुकिंग, सस्ती फ्लाइट बुकिंग से सम्बंधित काफी सारी जानकारी उपलब्ध हैं. 















































No comments: