दोस्तों आज आप को अपनी कश्मीर यात्रा के बारे मै थोड़ा बताता हूँ, कुछ टाइम पहले मेरा बिज़नेस ठीक नहीं चल रहा था. मै बहुत मेहनत कर रहा था पर उसका रिजल्ट नहीं निकल रहा था. सच बोलू तो मै बहुत परेशान था. शायद ऐसा सब सोचते है की अगर वो किसी काम मै मेह्नत कर रहे है तो वे उसका अच्छा रिजल्ट उम्मीद करते है. मै भी वही उम्मीद कर रहा था लेकिन रोज़ २० घंटे मेह्नत करने के बाद भी कोई रिजल्ट नही. एक दिन मैने सब काम बंद किया और किसी से पैसे उधार मांग कर कश्मीर का रास्ता पकड़ लिया। मैंने कश्मीर में १२ दिन बिताये, ये पोस्ट उसी के बारे में है. अगर आप कश्मीर से सम्बंधित कुछ जानकारी चाहते हो तो मैं सेवा में उपलब्ध हूँ.
Baisaran Valley |